
श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में रविवार सुबह 10 बजे से बंद गुलदार का रेस्क्यू तीन दिन तक चला। रेस्क्यू आज यानि मंगलवार को दिन में 12 बजे पूरा हुआ। गुलदार को कैद करने के लिए पिंजड़े लगाए गए थे, लेकिन वो उनमें कैद नहीं हुआ। इसके बाद शूटर जाॅय हुकिल को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान गुलदार ने पीछे से जाॅय पर हमला कर दिया, लेकिन जाॅय ने खुद को बचाते हुए गुलदार को वहीं ढेर कर दिया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान शूटर जॉय ने टीम के साथ कॉलेज के सभी कमरे चेक किए। इस दौरान गुलदार ने शूटर पर हमला कर दिया। उससे बचते हुए शूटर जॉय को गुलदार को मारना पड़ा। वन विभाग रविवार से ही गुलदार को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयाय कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज ने भी कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। लेकिन, वह पिंजड़े में कैद ही नहीं हुआ। गुलदार ने अंदर घुसते समय उसने एक क्लर्क को घायल कर दिया। इसके बाद वह गायब हो गया। दोपहर में उसने कांच का गेट तोड़कर दो सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया था। इसके चलते दो दिन तक मेडिकल काॅलेज भी बंद रखना पड़ा।
