देहरादून : जम्मू एंड कश्मीर 370 हटाये जाने के बाद पूरे देश में आतंकवादी घटनाओं के देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है इसकोो देखते हुए प्रशासन मुसतैैद है। इसके चलते उत्तराखंड में भी पुलिस कड़ी चौकसी में है रता रता कर र र द है तो वहीं देहरादून में बम की सूचना ने हड़कम्प मचा दिया। पुलिस को सूचना मिली कि जनता एक्सप्रेस में बम रखा गया है। जिससे देहरादून पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सघन अभियान चलाया। जिसमे पता चला कि एक पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था। जिसमे झूठी अफवाह फैलाई गयी थी। एसपी सिटी स्वेता चौबे से फोन पर हुई बात चीत में उन्होंने बताया कि झूठी सूचना फैलाने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है। बात दें कि इस झूठी सूचना से देहरादून में हड़कम्प मच गया था।