भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने 5 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देशवासियों को राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर बधाई थी। जिससे एक ओर तो हसीन जहां की इससे तारीफ हुई तो वहीं कट्टरपंथियों द्वरा उनको जान से मारने की धमकी दी तो किसी ने रेप करने की धमकी दी। जी हां आपको बता दें कि ये जानकारी खुद हसीन जहां ने एक वीडियो जारी कर दी और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। हसीन जहां ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है। वीडियो जारी कर शमी की पत्नी हसीन जहां ने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने के बाद वो काफी परेशान हो गई और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।हसीन जहां ने कहा कि मैंने अपनी शिकायत में कहा है कि ऐसे गैरसामाजिक लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। उन्होंने जानकारी दी कि इससे परेशान होकर हसीन जहां ने कोलकाता के लाल बाज़ार स्ट्रीट के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
आपको बता दें कि हसीन का शमी से फिलहाल रिश्ता खराब चल रहा है और इस वजह से भी वह लागों के निशाने पर रहती हैं।