highlightNational

8 वीं पास चपरासी की नौकरी के लिए पहुंचे हजारों BTech-MTech पास

Breaking uttarakhand news

हरियाणा: देशभर में बेरोजगारी चरम पर है. सरकार आंकड़ों अनुसार देश में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. उत्तराखंड समेत देश के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में बेरोजगारों की बड़ी संख्या है. डिग्रियां हासिल करने के बाद भी युवा चपरासी जैसी नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं. हरियाणा में भी यही हाल है. यहां के नौजवानों का भी है.

यहां के उच्च शिक्षा प्राप्त नौजवान भी छोटी सी नौकरी के लिए आवेदन कर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन करने को हजारों बीटेक एमटेक पास नौजवान पहुंचे थे. हाल ही में आठवीं पास योग्यता वाली चपरासी की ग्रुप डी वाली नौकरी निकली थी. जिसके के लिए कई बीए, एमए, बीटेक पास नौजवानों आवेदन किया और घंटों इंटरव्यू के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

पानीपत कोर्ट में चपरासी के 13 पद निकले थे. 13 पदों के लिए 27 हजार युवा इंटरव्यू देने पहुंचे. यानी औसत एक पद के लिए 2076 युवा पहुंचे. देश में हर साल 15 लाख बच्चे इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करते हैं, लेकिन दावा है 2.5 लाख को ही योग्यता मुताबिक नौकरी मिल पाती है.

Back to top button