National

VIDEO : एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए तितर-बितर हो गई हजारों की भीड़

पुणे: गणपति बप्‍पा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान हजारों की भीड़ का मानवता भरा चेहरा सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है, सोशल मीडिया पर ये खबर और वीडियो जमकर वायरल हो रही है और साथ ही भीड़ की भी तारीफ हो रही है.

अनुशासनता से भरे इस वीडियो को कई लोग लाइक कर चुकें हैं औऱ शेयर कर चुके हैं. दरअसल लक्ष्‍मी रोड पर विसर्जन के लिए चारों तरफ भक्‍तों की भारी भीड़ जमा थी. हजारों श्रद्धालु ढोल-नगाड़े के साथ गणपति बप्‍पा की मूर्ति के विजर्सन के लिए जा रहे थे लेकिन तभी पीछे से अचानक एंबुलेंस आ गई. फिर क्‍या था, सारे ताम-झाम को अचानक रोक दिया गया. हजारों की भीड़ एकदम दो हिस्‍सों में बंट गई. पूरी मेन सड़क पूरी तरह साफ हो गई. कुछ लोगों ने एंबुलेंस को गाइड किया और वह आराम से वहां निकल गई.

Back to top button