Udham Singh Nagarhighlight

उधमसिंह नगर के SSP का गुड एक्शन, ड्रग्स पैडलर्स की मदद करने वाले भी जाएंगे जेल

उधमसिंह नगर के एसएसपी की कुर्सी संभालने के बाद से मणिकांत मिश्रा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. नशा उन्मूलन के तहत उधमसिंह नगर पुलिस अब ड्रग्स पैडलर्स की मदद करने वालों को भी सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रहे है.

ड्रग्स पैडलर्स की मदद करने वाले भी जाएंगे जेल

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ड्रग्स पैडलर्स के अलावा मामले में जुड़े अन्य लोग और उनकी मदद करने वाले लोगों को भी जेल भेजने के लिए निर्देशित किया है. एसएसपी ने मुख्य स्रोत तक पहुंचने के सख्त निर्देश हैं. एसएसपी ने स्पष्ट किया कि तकनीकी विश्लेषण के जरिए नशा कारोबारियों की कुंडली खंगाली जाएंगी. इसके साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पुलिस ने किया तीन तस्करों को अरेस्ट

एसएसपी ऊधमसिंहनगर की सख्ती का असर दिख रहा है. पुलिस ने बीते पहले तीन तस्करों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से 7.703 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. अवैध गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग पौने दो लाख रुपए से भी अधिक आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button