highlightUttarakhand

15वें वित्त आयोग का पैसा समय पर खर्च ना करने वालों की अब खैर नहीं, सात जिलों के अफसरों पर होगी कार्रवाई 

15वें वित्त आयोग का पैसा समय पर खर्च न होने को लेकर पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने नाराजगी जाहिर की है। सतपाल महाराज ने सात जिलों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पैसा समय पर खर्च ना करने वालों की अब खैर नहीं

15वें वित्त आयोग का पैसा समय पर खर्च न होने पर पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सतपाल महाराज मे रेड जोन में शामिल सात जिलों के अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

समय पर पैसा खर्च करने वालों को दिया जाएगा पुरस्कार

पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि समय पर पैसा खर्च करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि समय पर पैसा खर्च ना करने वालों को दण्ड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग से पंचायतों को स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, वर्षा जल संचय के तहत धनराशि मिली है। इस धनराशि को समय पर खर्च किया जाए।

इन जिलों के अधिकारियों पर की जाएगी कार्रवाई

सतपाल महाराज ने जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं उनमें प्रदेश के सात जिले शामिल हैं। जिला पंचायत अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चंपावत शामिल है। इसके साथ ही रेड जोन में पौड़ी और टिहरी को भी शामिल किया गया है।

अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिला पंचायत रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और नैनीताल के रेड जोन में आए ब्लॉक पंचायतों के अधिकारियों से भी पैसा खर्च न होने पर पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने नाराजगी जताई।

इस पर उन्होंने कहा कि अगर आबद्ध अनुदान की बकाया धनराशि 238 करोड़ और मूल अनुदान की बकाया राशि 129 करोड़ रुपये समय से खर्च नहीं होती है तो इसके लिए अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button