highlightNational

घर नहीं जाने दिया तो पेड़ पर चढ़ गई ये महिला

breaking uttrakhand newsबरेली: लाॅकडाउन के कारण लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं। ऐसी हीएक महिला बरेली में फंस गई थी। उनको नारी निकेतन होस्टल में रखा गया है। सुबह नाश्ते के लिए लाइन में लगते वक्त महिला होस्टल परिसर से सटे सीआई पार्क की ओर झुके पेड़ पर चढ़कर बैठ गई और घर जाने की मांग करने लगी। महिला उत्तराखंड की बतायी जा रही हैं।

सूचना मिलते ही बारादरी व प्रेमनगर थानों की पुलिस और दमकल की टीम मौके पर आ गई। बड़ी मुश्किल से दो घंटे बाद करीब साढ़े दस बजे फायर ब्रिगेड के एक सिपाही ने पेड़ पर चढ़कर उसे समझाकर उतारा। महिला का आरोप था कि वह काफी परेशान है, उसे यहां नाश्ता-खाना भी ढंग से नहीं मिलता है। वहीं नारी निकेतन की अधीक्षिका छाया ने उसके आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि महिला अपने घर जाना चाहती है, इसलिए ऐसा कर रही है। वह लोग उसे घर भेजने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं।

Back to top button