Big NewsNainital

Bagh Express: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, काठगोदाम-हल्द्वानी से चलने वाली ये ट्रेन 10 सितंबर तक हुई निरस्त

Bagh Express Train: दिल्ली में आयोजित हो रही जी-२० बैठक के मद्देनजर कई रूटों को डायवर्ट किया गया है। कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। उत्तराखंड से संचालित होने वाली कई ट्रेनें भी इस सूची में शामिल हैं। जिसमें से काठगोदाम-हल्द्वानी से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन भी है।

काठगोदाम से चलने वाली Bagh Express 10 सितंबर तक निरस्त

हल्द्वानी से हावड़ा जाने वाले यात्री ध्यान दें वरना आप भी परेशान हो सकते हैं। दिल्ली में आयोजित हो रही जी-२० बैठक के मद्देनजर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से हावड़ा के लिए संचालित होने वाली Bagh Express Train के संचालन को रोक दिया गया है। बाघ एक्सप्रेस छह से 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

कैंट स्टेशन में कार्य चलते रोका गया Bagh Express ट्रेन का संचालन

मिली जानकारी मुताबिक इस ट्रेन का संचालन ट्रैक पर हो रहे निर्माण कार्य के चलते रोका गया है। गोरखपुर जंक्शन पर डोमिनगढ़ से लेकर कुसम्ही तक तीसरी लाइन बिछाने और कुसम्ही से कैंट स्टेशन में कार्य किया जा रहा है। जिस कारण इस ट्रेन के संचालन को रोक दिया गया है।

ऐसे मिलेगा यात्रियों को टिकट का रिफंड

बुधवार से रविवार तक ट्रेन का संचालन नहीं होगा। लेकिन जिन यात्रियों ने डिटक बुक करा लिए हैं उन्हें रिफंड दिया जाएगा। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है उन्हें ऑनलाइन रिफंड दिया जाएगा। जबकि जिन यात्रियों ने टिकट काउंटर से टिकट बुक कराया है तो उन्हें टिकट काउंटर से ही रिफंड दिया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button