विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन युवाओॆं पर वेलेंटाइन डे की खुमारी तारी रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है। यह इसलिए, क्योंकि वेलेंटाइन डे के अगले ही दिन, यानी 15 फरवरी को ही युवाओं को पोलिंग बूथ पहुंचना है।
जबकि 11 मार्च को चुनाव नतीजे आने के एक दिन बाद तमाम पार्टियों के प्रत्याशी होली के रंगों के साथ जीत का जश्न मनाएंगे, या हार भुलाने के लिए ही सही, रंगों में डूब जाएंगे। वैसे भी दिल बहलाने को तो हर ख्याल अच्छा होता है। अब अगर बात की जाए विधानसभा चुनाव की तो उत्तराखंड में अब तक लगभग हर बार चुनाव प्रक्रिया जनवरी-फरवरी से होते हुए मार्च में सरकार के गठन तक चलती है।
बहरहाल चुनाव जीतने वाले 70 भाग्यशाली और उनके समर्थकों के लिए होली का उत्साह दोगुना होगा। वे खूब गुलाल उडाएंगे। जबकि हारने वाले नेता होली तो मनाएंगे मगर उनका अंदाज गम भुलाने वाला होगा।