Big News : अगले एक महीने के लिए बंद रहेगा देहरादून से यूपी जाने वाला ये रास्ता, लंबा सफर करना पड़ेगा तय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगले एक महीने के लिए बंद रहेगा देहरादून से यूपी जाने वाला ये रास्ता, लंबा सफर करना पड़ेगा तय

Yogita Bisht
2 Min Read
रूट डायवर्जन DOON TO UP

देहरादून से यूपी को जोड़ने वाला दर्रारीट बार्डर एक महीने के लिए बंद रहेगा। जिसके चलते यात्रियों को यूपी से देहरदून आने कि लिए लंबा सफर तय करना पड़ेगा। रास्ता बंद करने के लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।

देहरादून से यूपी जाने वाला ये रास्ता एक महीने रहेगा बंद

देहरादून में पछवादून को यूपी से जोड़ने वाला दर्रारीट बार्डर अगले एक महीने तक बंद रहेगा। रास्ता बंद करने के डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।

जिसके चलते दिल्ली व यूपी से आने वाले यात्रियों को यात्रा सीजन में सहारनपुर जनपद के गंदेवड से हथिनीकुंड बैराज होते हुए पहले हिमाचल के पांवटा साहिब आना पड़ेगा। इसके बाद ही वह उत्तराखंड में प्रवेश कर पाएंगे।

उत्तराखंड व यूपी की सीमा पर बन रहे स्वागतद्वार के निर्माण के लिए बंद रहेगा मार्ग

पछवादून को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले दर्रारीट बार्डर को एक महीने के लिए इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर बन रहे स्वागतद्वार के निर्माण किया जा रहा है। स्वागतद्वार के निर्माण के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

जनपद सहारनपुर के जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उप जिलाधिकारी विकासनगर ने बताया कि स्वागतद्वार की सैटरिंग के कारण यह कदम उठाया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।