highlight

आर्टिस्ट ने पेंटिंग की शेयर, लोगों को नजर आए सुशांत सिंह राजपूत

करण अचार्य जो कई लोग जानते हैं। करण आचार्य अपने आर्ट के लिए फेमस हैं। उनकी कई पेटिंग्स सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। करण आचार्य के बहुत से आर्ट पीस वायरल हुए हैं और एक बाऱ फिर से उनकी एक पेंटिंग वायरल हो रही है जिसपर लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं और इस पेंटिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। जी हां इस बार करण आचार्य ने राम की पेंटिंग बनाई तो उसमे लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की झलक दिखी। सभी जानते हैं कि इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा गर्माया हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स पर सिर्फ और सिर्फ सुशांत का मुद्दा दिखाया जा रहा है। जबरदस्त रिपोर्टिंग की जा रही है। वहीं करण आचार्य ने लोगों की डिमांड पर एक पेंटिंग तैयार की और अपने पिता को समर्पित की। करण आचार्य ने पेंटिंग सोशल मीडिया पर शेयर की तो यूजर्स को उसमें सुशांत सिंह राजपूत नजर आए। आपको बता दें कि करण ने यह तस्वीर 26 अगस्त को शेयर की। उन्होंने कैप्शन में सिर्फ डन लिखा। जैसा वो अपनी अन्य पोस्ट में भी लिखते हैं। हालांकि, आर्टिकल लिखे जाने तक इस तस्वीर को 19. 7 हजार से अधिक लाइक्स और 1.9 हजार री-ट्वीट मिल चुके हैं।

#SushantTruthNow

Back to top button