पिथौरागढ़ के टिमटिया गांव से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको रोने पर मजबूर कर दिया। जिस तरह से एक किशोर दरवाजे के पीछे मलबे में दफन हो गया। फोटो देखकर साफ लग रहा है कि वो बाहर आना चाहता हो, लेकिन तब तक मलबे ने उसे दफन कर दिया। उसे दरवाजा खोलने तक का मौका नहीं दिया।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिस घर की ये तस्वीर है। वो घर सड़क के नीचे था। पहाड़ी से जब मलबा बाया तो वो इतनी तेजी से आया कि सड़क पर भी नहीं रुका। सीधे मकान पर ही गिर गया, जिससे मकान एक किशोर की बदने से मौत हो गईं।