Big NewsPithoragarh

टिमटिया गांव की ये दर्दनाक तस्वीर आपको रुला देगी…मलबे में दफन जिंदगी

breaking uttrakhand newsपिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के नाचनी क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई हैं राहत बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने एक की मौत की बात कही है, लेकिन जिस तरह से लोगों के घर दबे हैं और उनमें सर्च अभियान के बाद डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं, आपको भी भी रुला देंगी कि कैसे जिंदगी मलबे में दफन हो गईं।

पिथौरागढ़ के टिमटिया गांव से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको रोने पर मजबूर कर दिया। जिस तरह से एक किशोर दरवाजे के पीछे मलबे में दफन हो गया। फोटो देखकर साफ लग रहा है कि वो बाहर आना चाहता हो, लेकिन तब तक मलबे ने उसे दफन कर दिया। उसे दरवाजा खोलने तक का मौका नहीं दिया।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिस घर की ये तस्वीर है। वो घर सड़क के नीचे था। पहाड़ी से जब मलबा बाया तो वो इतनी तेजी से आया कि सड़क पर भी नहीं रुका। सीधे मकान पर ही गिर गया, जिससे मकान एक किशोर की बदने से मौत हो गईं।

Back to top button