मामला देहरादून जिले के चकराता खंड विकास कार्यालय में तैनात सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी से जुड़ा है। जिला पंचायत वार्ड से चुनाव लड़ने की दावेदार महिला के अफसर पति उनके चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। अफसर की जब शिकायत हुई तो अब उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए।
जिला विकास अधिकारी के मुताबिक अधिकारी को स्थानांतरित करने के बाद चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। सीडीओ प्रदीप पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी मीरा मोहना वार्ड से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। शिकायत मिली थीं कि वे दफ्तर में न रहकर क्षेत्र में पत्नी के चुनाव प्रचार में लगे हैं।