Big NewsDehradun

उत्तराखंड में आज से शुरू हो रही ये नई व्यवस्था, एक साथ कई दिक्क्तों से आजादी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड में आज से शुरू होने वाली व्यवस्था पुलिस और आम लोगों के काम की है। अक्सर वाहन चलाने वाले लोग कुछ ना कुछ गलतियां करते हैं। जिसके चलते उनको चालान भरना पड़ता है। आज तक ट्रैफिक पुलिस चालान चिट या रसीद थमका कर या तो नकद चालान भरवाती थी या फिर कोर्ट के जरिये चालान भरना होता था। इन सारी समस्याओं से अब ये दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

राज्य के सभी 13 जिलों में आज से ई-चालान व्यवस्था लागू होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन में इसका शुभारंभ करेंगे। इसी दिन ट्रैफिक पुलिस की 11 इंटरसेप्टर और आठ क्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। ट्रैफिक निदेशालय कई माह से प्रदेश में ई-चालान व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। बैंक के सहयोग से निदेशालय को आधुनिक तकनीक की 1200 मशीनें उपलब्ध कराई गई हैंए जिनमें डेबिट कार्ड से मौके पर जुर्माना भुगतने की सुविधा है।

Back to top button