highlightNational

ये है भारत का ओलंपिक के लिए थीम साॅन्ग, पदक जीतने के लिए करेगा प्रेरित

https://youtu.be/DNrZztT1FOY

नई दिल्ली: इस वर्ष जुलाई- अगस्‍त में होने वाले ग्रीष्‍मकालीन ओलिम्पिक खेलों के लिए भारत का आध‍िकारिक गीत कल जारी किया गया। इस अवसर पर केन्‍द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री किरेन रिज‍िजू उपस्थित थे।

पार्श्‍व गायक मोहित चौहान ने गीत “लक्ष्‍य तेरा सामने है” के बोल लिखे हैं और इसे गाया भी है। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय ओलिम्पिक संघ ने किया था। ओलिम्पिक खेल 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और अबतक सौ से अधिक भारतीय खिलाड‍़‍ियों ने इन खेलों के लिए क्‍वालीफाई किया है।

Back to top button