उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक में 12 साल की नाबालिग के साथ रेप और हत्या मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया औऱ आरोपी को भी सामने लाया गया. आपको बता दें मामले का खुलासा मृतका की बहन के बयान के बाद हुआ और डीएम आशीष चौहान की मौजूदगी में डीआईजी अजय रौतेला ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश उर्फ बंटी निवासी लंबगांव को हिरासत में लिया गया है. साथ ही आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूला है. आरोपी पर पोक्सो एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
शनिवार को 12 साल की बच्ची की रेप के बाद कर दी गई थी हत्या
गौरतलब हो कि शनिवार को 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी औऱ उसका शव पास ही के पुल के पास फेंक दिया था.मामले की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो आस-पास का हंगामा, दहशत का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने सरकार और पुलिस दोनो का विरोध किया. क्यों कि पुलिस के हाथ खाली थे. वही हाई कोर्ट ने खुद मामले का संज्ञान में लिया औऱ एसआईटी गठित करने के आदेश दिए.
मृतका की बहन के बयान के जरिए पहुंची पुलिस आरोपी तक,आरोपी करता है खच्चर चलाने का काम
वहीं मृतका की बड़ी बहन के जरिए पुलिस को आसानी हुई आऱोपी तक पहुंचने में. सोमवार को आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.आरोपी पर धारा 302, 376, 363 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी ने कबूला गुनाह,कहा- मृतका की बहन से बात तकने के ढूंढता था बहाना
पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल किया. आरोपी ने कहा कि वह मृतका की बहन से बात तकने का बहाना ढूंढता था औऱ फोन करता था. साथ ही आरोपी नें घर आने-जाने की बात कबूली औऱ बताया की वह शाराब के नशे में वहां गया था और पीड़िता को नींद में उठाकर ले गया था. आरोपी खच्चर चलाने का काम करता है.
मृतका की बहन ने बयान- युवक फोन करके उठाकर ले जाने की और गला उड़ा देने की धमकी देता था
मृतका की बहन ने बयान में बताया था कि उसको युवक फोन करके उठाकर ले जाने की और गला उड़ा देने की धमकी देता था. मृतका की बहन ने कहा कि उसी ने उसकी बहन के साथ ये काम किया औऱ वही आरोपी है. इस मामले में पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लिया था. दो दिन बाद 20 अगस्त को पुलिस ने देवीधार डुंडा से आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकारा कि वो मृतका को जानता था और मृतका और उसकी बड़ी बहन से बात करने का बहाना ढूंढता था. कुछ दिन पहलो वो शराब पीकर मृतका के घर गया और बातचीत की कोशिश की लेकिन उनकी मां जाग गई और उसे भगा दिया.
आरोपी की पहचान
जांच के दौरान पता चला कि खच्चर चलाने का काम करने वाले मुकेश उर्फ बंटी पुत्र पवन निवासी दीन गांव थाना लंबगांव टिहरी, का है. जिसका मृतका के घर आना-जाना था और एक-दो बार वो नशे की हालत में देर रात मृतका के घर गया था. इसी आधार पर तफ्तीश शुरू की गई औऱ वो पुलिस के गिरफ्त में आया.