Big News : इस दरोगा ने पर्सनल अकाउंट में मंगा लिए चालान के पैसे, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस दरोगा ने पर्सनल अकाउंट में मंगा लिए चालान के पैसे, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

Yogita Bisht
3 Min Read
AMIT TOMAR VIRAL POST

देश के किसी भी कोने में अगर आप जाएं तो गलत ड्राविंग या फिर नियमों का उल्लघंन करने पर आपका चालान होता है और चालान के पैसे सरकारी अकाउंट में जाते हैं। लेकिन उत्तराखंड के टिहरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दरोगा ने पहले तो एक व्यक्ति का बिना किसी बात के चालान कर दिया। फिर चालान के पैसे अपने पर्सनल अकाउंट में ले लिए। इस बात को व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।

बिना किसी के बात के कर दिया चालान

सोशल मीडिया पर एक एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट है अमित तोमर का जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो उत्तरकाशी से टिहरी से होते हुए देहरादून अपनी गाड़ी से आ रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। इसी दौरान टिहरी में पुलिस ने उन्हें रोका और उनका चालान कर दिया। जब उन्होंने चालान की वजह पूछी तो उन्हें धमकाने लगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट

जब उन्होंने पुलिस से चालान के बारे में पूछा तो कांस्टेबल ने उन्हें 500रुपए का चालान अंतर्गत धारा 177 मोटर वाहन अधिनियम 1988 थमा दिया। जब अमित तोमर ने उन्हें धारा 177 के प्रावधान अपने मोबाइल पर दिखाया और पढ़ कर सुनाया तो दरोगा साहब उल्टा उन्हें ही सुनाने लगे और कहा कि चालान भर दो वरना अपनी गाड़ी कोर्ट से छुड़ा लेना। कई बार प्रथर्ना करने पर भी वो नहीं माने।

दरोगा ने पर्सनल अकाउंट में मंगा लिए चालान के पैसे

जब उन्होंने चालान भरने से इंकार किया तो दरोगा ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी। हार मानकर जब उन्होंने चालान भरने के लिए क्यू आर स्कैनर मांगा तो सिपाही ने उन्हें मोबाइल का क्यू आर कोड दिखाया।

जब उन्होंने पेमेंट की तो उन्हें पता चला कि ये पैसा सरकारी अकाउंट में नहीं बल्कि दरोगा के पर्सनल अकाउंट में गया है। इस बात का वो विरोध नहीं कर सके लेकिन घर आकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जो अब खूब वायरल हो रही है और चर्चाओं का विषय बन गई है।

tihri

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।