ब्यूरो- मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के प्रचार की जिम्मेदारी फिलहाल अपने कंधे पर उठा रखी है। जिसके तहत रावत आज उधमसिंहनगर के खटीमा में भुवनचंद्र कापड़ी, सितारगंज में मालती विश्वास और किच्छा के बंगा गांव में अपने लिेए जनसंपर्क करेंगे। जबकि नानकमत्ता में कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल सिंह राणा के लिए जनसभा के जरिए जनता से वोटों की अपील करेंगे।
इसके बाद हरीश रावत आज शाम देहरादून में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए रोड़ शो करेंगे और जनता से कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल के लिए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से वोटों की अपील करेंगे।