राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उनकी शादी की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘मुकुल वासनिक और रवीना खुराना जी को एक जोड़े के तौर पर साथ में जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए बधाई। आशा करता हूं कि आने वाले साल आपकी जिंदगी के सबसे खुशनुमा समय होंगे। सदा खुश रहिए।
मनीष तिवारी ने नए जोड़े को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे और नाजनीन के लिए नए वर-वधू मुकुल वासनिक और रवीना खुराना का अभिवादन करना खुशी की बात है। मेरी मुकुल वासनिक से मुलाकात 1984 में और रवीना से 1985 में तब हुई थी जब हम सभी विश्व युवा और छात्र महोत्सव के लिए मास्को गए थे। आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। ईश्वर आपको अपना आशीर्वाद दे।’
मुकुल वासनिक के बारे जानें
मुकुल वासनिक मनमोहन सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2009 में महाराष्ट्र की रामटेक लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। वह कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव हैं। 1984 में 25 साल की उम्र में वह बुलढाना लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार सांसद बने थे। उनके पिता बालकृष्ण वासनिक तीन बार कांग्रेस सांसद रह चुके हैं।