देव किशन नामक यह बुजुर्ग बाबा रामदेव के भक्त हैं। देव किशन का कहना है कि उनका मकसद केवल बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करना ही नहीं था। वे सफर के दौरान रास्ते में जहां भी रुके, लोगों को पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं का पर्यावरण की सुरक्षा के लिए साइकिल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
उनका कहना है कि साइकिल चलाना सेहत के लिए भी फायदेमंद है। वे करीब 70 साल से साइकिल चला रहे हैं। देवकिशन ने युवा वर्ग से आह्वान किया कि सेहत में सुधार चाहते हैं तो बाइक की बजाय साइकिल का उपयोग ज्यादा करें। उन्होंने कहा कि आज सभी लोग बाइक चला रहे हैं इससे पेट्रोल की खपत बढ़ गई है और इसके दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने लोगों को नारा दिया कि साइकिल चलाओ और स्वस्थ व तंदुरस्त रहो।