highlightInternational News

कोरोना मुक्त हुआ ये देश, खुशी से झूम उठीं PM

Breaking uttarakhand news

न्यूजीलैंड : पूरी दुनिया कोरोना महामारी जूझ रही है। वहीं, न्यूजीलैंड अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। न्यूजीलैंड सरकार ने कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं होने पर सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा लिया है। न्यूजीलैंड अब सतर्कता के लेवल-1 में पहुंच गया है, जो देश के अलर्ट सिस्टम में सबसे निचला स्तर है। इसकी खुश में प्रधरनमंत्री खुशी से झूम उठीं।

नए नियमों के मुताबिक अब न्यूजीलैंड में लोगों के जुटने और सोशल डिस्टेंसिंग की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि देश की सीमाएं अभी विदेशियों के लिए बंद ही रहेंगी। न्यूजीलैंड में पिछले दो सप्ताह से भी ज्यादा समय से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि देश कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है, तब वह खुशी से नाच उठीं।

पीएम ने कहा, हम एक सुरक्षित और मजबूत स्थिति में हैं। हालांकि अभी कोरोना से पहले की स्थिति में लौटना आसान नहीं हैं, लेकिन अब प्रतिबद्धता और पूरा फोकस हमारे स्वास्थ्य प्रणाली की बजाय देश के आर्थिक विकास पर होगा। उन्होंने कहा, अभी हमारा काम खत्म नहीं हुआ है लेकिन इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है कि यह एक शानदार उपलब्धि है। उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया। न्यूजीलैंड में 25 मार्च को लॉकडाउन लगा था लेकिन अब सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

Back to top button