
डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। किसी मरीज को मौत के मुंह से खींच लाना उन्हें नया जीवन देना कोई डॉक्टर ही कर सकता है इसलिए उसे भगवान का दर्जा देना गलत नहीं होगा। कुछ ऐसी ही घटना फिलिस्तीन के रहने वाले सुलेमान के साथ हुई जब उसका एक्सीडेंट हुआ और उसका सिर धड़ से अलग हो गया तब डॉक्टर ने उसकी जान बचाकर उसके जीवन में चमत्कार कर दिया।
सुलेमान का धड़ से अलग हुआ सिर
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार फिलिस्तीन के रहने वाला 12 साल का सुलेमान हसन साईकिल से अपना घर जा रहा था। लेकिन अचानक उसका एक्सीडेंट कारण से हो गया एक्सीडेंट इतना बुरा था कि उसका सिर धड़ से मौके पर ही अलग हो गया सिर्फ त्वचा के सहारे ही उसका सिर धड़ से जुड़ा हुआ था। सभी ने सोच लिया था कि सुलेमान अब नहीं बच पाएगा। लेकिन भगवान रूपी डॉक्टर ने उसकी जान बचा दी ।
डॉ ओहद इनाव ने बचाया जीवन
डॉक्टरों के अनुसार उसका सिर उसकी गर्दन के आधार से लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था। इस दौरान उसकी सर्जरी आर्थोपेडिक सर्जन डॉ ओहद इनाव ने की। उन्होनें कई घंटे तक सुलेमान का ऑपरेशन किया। उन्हें सुलेमान की गर्दन पर नई प्लेंटे और फिक्सेशन लगानी पड़ी। बच्चे को बचाने के लिए डॉक्टर ने काफी संर्घष किया और आकिरकार उन्हें सफलता मिल गई। सर्जन ने खुद ये माना कि ये सर्जरी किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि उसके जीवित रहने की उम्मीद केवल 50 प्रतिशत थी।
ये कोई सामान्य सर्जरी नहीं- डॉक्टर
बच्चे की गर्दन की सर्जरी को काफी दिन हो गए हैं । अब वह स्वस्थ है। उसे कोई न्यूरोलिकल परेशानी नहीं हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि ये कोई सामान्य सर्जरी नहीं है इसमें काफी ज्ञान और अनुभव की जरूरत होती है। वहीं सुलेमान के पिता काफी खुश है और बार- बार डॉक्टरों का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं।