लक्सर: लक्सर कोतवाली में तीन तलाक और बेटी पैदा होने पर पत्नी को घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है। महिला ने ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसको लगातार तीसरी बार बेटी पैदा हुई। इसके लिए उसे घर से निकाल दिया। पति ने तीन तलाक कहा और बच्ची समेत घर से भगा दिया।
पीड़ित विवाहिता ने मां के साथ लक्सर कोतवाली में घटना की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने मामला देहरादून का बताते हुए उन्हें वहीं शिकायत करने के लिए कहा है। लक्सर कोतवाली निवासी महिला की शादी छह साल पहले देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी। उसका आरोप है कि महिला को दो बेटियां पैदा हो गईं तो उसके ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। जब महिला तीसरी बार गर्भवती हुई तो ससुरालियों ने गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग परीक्षण करवाना चाहा, लेकिन डाॅक्टरों ने इंकार कर दिया।
नाराज ससुराल वालों ने 20 जुलाई को उसे मारपीट कर दूधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर कहा कि अब उसका कोई संबंध नहीं है। हालांकि, देहरादून में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। वहीं, महिला का कहना है कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है।