लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग सात मई को होनी है। ऐसे में आज 5 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। 7 मई को 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 94 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2, गुजरात की 26, कर्नाटक की 14, बंगाल की 4 और दादरा और नगर हवेली और दमन औऐर गीव की दो-दो सीटों पर वोटिंग होगी।
गुना और आगरा में हाई प्रोफाइल उम्मीदवार
बता दें कि तीसरे चरण में करीब 10 हाईप्रोफाइल सीटें ऐसी है, जहां पर हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 7 मई को मध्य प्रदेश के गुना में भी वोटिंग होगी, जहां बीजेपी के टिकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में है। 2019 के चुनाव में वह कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर हार गए थे। वहीं आगरा लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी जिसमें बीजेपी के टिकट पर मंत्री एसपी बघेल चुनाव लड़ रहे हैं।
डिंपल यादव, अधीर रंजन और पल्लवी डेम्पो
इसी के साथ मैनपुरी में सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में है। बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं। दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर पल्लवी डेम्पो चुनाव लड़ रही हैं। वह तीसरे चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। इसी के साथ असम की धुबरी सीट से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरूद्दीन अजमल मैदान में है। वह 2009 से ही इस सीट पर चुनाव जीत रहे हैं।
पूर्व सीएम शिवराज और दिग्विजय
वहीं मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं इस बार वो फिर चुनावी मैदान में है। राजगढ़ सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में है।
बारामती में पवार बनाम पवार
महाराष्ट्र की बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में है। उनके खिलाफ अजीत पवार की पत्नी मैदान में है।