दरअसल, नैनीताल रोड के पास स्थित एमबीपीजी कॉलेज के पास नैनीताल बैंक में कल देर रात कुछ चोरों ने बैंक की दीवार को पीछे से काटने का प्रयास किया गया। काफी हत चोरों को प्रयास सफलत भी रहा। लेकिन, बैंक के लॉकर तक चोर नहीं पहॅुच सके और बैंक में चोरी की घटना होते-होते टल गई।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने खुद बैंक का मौका मुआयना किया, एसएसपी का कहना है की घटना स्थल के आसापास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जो भी तथ्य सामने आयेगें उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।