नैनीताल: भीमताल में भुजियाघाट पटवारी चौकी के पास से स्कूटी चोरी हो गई। मामला एक दिन पहले का है। भीमताल में भुजियाघाट पटवारी चौकी के पास से स्कूटी मालिक किशोर बिष्ट बरात पर गए थे। जब वो बारात से लौटे तो उनकी स्कूटी गायब थी। आसपास पता करने पर कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों और जूलीकोर्ट चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की। पूरे दिन स्कूटी की तलाश की गई। स्कूटी भुजियाघाट से कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिल गई। चोर स्कूटी को नहीं ले गए और उन्होंने स्कूटी का लॉक भी खराब कर दीया।
चोर स्कूटी को लेजाना चाहते थे। लेकिन, स्कूटी स्टार्ट नहीं होने पर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगी है। लेकिन, मामले अब भी सामने आ रहे हैं।