देहरादून : कोतवाली के कुछ ही कदम दूर धामावाला बाजार में चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर लाखों के चांदी के जेवर उड़ा लिए। इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
धामावाला स्थित गणपति कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल में सीताराम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकानस्वामी नंदलाल गत रात करीब 11 बजे दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे।
सुबह करीब सात बजे उन्हें आसपास रहने वाले किसी व्यक्ति ने फोन पर जानकारी दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। इस पर वह दुकान की तरफ दौड़े चले आए। चोरी की सूचना पर एसपी सिटी पीके राय भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
दुकान स्वामी के मुताबिक चोर करीब 30 किलो के चांदी के आभूषण ले गए। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में व्यापारी भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए रोष प्रकट किया। उनका कहना था कि धामवाला में कई बार चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।