highlight

उत्तराखंड : चोरों के हौसले बुलंद, स्कूल से लाखों का सामान चोरी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

लक्सर: चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह आए दिन पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। चोर आए दिन अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। देर रात लक्सर के मुबारकपुर अलीपुर गांव में दून रॉक गोल्ड एकेडमी स्कूल में चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया।

स्कूल का शीशा तोड़ कर स्कूल से इनवर्टर जनरेटर का आर्मरेचर, स्कूल बस की बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह जब स्कूल संचालक स्कूल पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना घटना का पता चला।

वहीं, स्कूल संचालक ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी जुटाई। पुलिस की मानें तो बहुत जल्द चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

Back to top button