रुड़की : शुक्रवार की रात बेखौफ चोरों ने कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नगदी साफ कर दी।
चोरों ने नीलम अप्टिकल्स के गल्ले में रखे एक लाख रुपये की नगदी साफ कर दी। इसके बाद चोरों ने उसके बराबर में ही दुआ साइकिल स्टोर का ताला तोड़कर 15 हजार की नगदी उड़ा दी।
नीलम अप्टिकल्स के मालिक पुनीत गुप्ता ने बताया कि शनिवार को एक लाख की रकम किसी को देनी थी। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी की दो घटनाओं से पूलिस में हड़कंप कम्प मचा है।