देहरादून: त्रिवेंद्र कैबिनेट ने आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कैबिनेट के फैसलों से पर्यटन कोरोबारियों खासकर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को बिजली के महंगे बिलों से बड़ी राहत मिली है। पर्यटन गतिविधियां चलने नवाले और होटल रेस्टोरेंट संचालकों को बिजली की फिक्स डिमांड चार्ज में छूट दी गई है।
कैबिनेट के फैसलों से उद्योगों को भी बिजली की फिक्स डिमांड चार्ज में तीन महीने की छूट दी गई है। उनको चार्ज तो देना होगा, लेकिन तीन महीने के बाद। उनके लिए राहत की बात यह है कि इसके लिए ब्याज नहीं देना पड़ेगा। राज्य में करीब साढ़े तीन हजार होटल रजिस्टर्ड हैं।