दिनेशपुर: नगर पंचायत दिनेशपुर में नगर पंचायत के लिए एक स्ट्रीट लाइट चोर सिरदर्द बना हुआ था। इस चोर से नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी तो परेशान थे ही। लोग भी आए दिन चोरी हो रही लाइटों से परेशान हो चुके थे।
नगर पंचायत दिनेशपुर में आए दिन स्ट्रीट लाइट की चोरी लगातार की जा रही थी। इसको लेकर नगर पंचायत कर्मचारी और स्थानीय लोग बहुत परेशान थे। लोगों ने दोनों को पोल से स्ट्रीट लाइट चुराते हुए रंगे हाथों दबोच लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों चोरों से दिनेशपुर नगर क्षेत्र से चुराए गए 18 स्ट्रीट लाइटें और चोरी की बाइक भी बरामद की है।