highlightNational

एक नवंबर से बदल जाएंगे बैंक के ये नियम, SBI के ग्राहकों के लिए सबसे जरूरी

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : एक नवंबर से कई नियमों में बदलाव हो रहा है। ऐसे में बदले हुए नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में आपको उन नियमों और घोषणाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक नवंबर से लागू होने जा रही है। एसबीआई के बदलने वाले नियमों का प्रभाव करीब 42 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा।

अगर आप एसबीआई  के ग्राहक हैं तो एक नवंबर से डिपॉजिट पर ब्याज की दर बदलने वाली है। बैंक के इस फैसले का असर 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा। SBI की घोषणा के मुताबिक एक लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 फीसदी कर दी गई है। एक लाख से ज्यादा के डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट को रीपो रेट से जोड़ा जा चुका है। वर्तमान में यह 3 फीसदी है।

आम बजट में की गई घोषणा पर अमल करते हुए पिछले दिनों केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने निर्देश जारी किया था कि एक नवंबर से कारोबारी डिजिटल पेमेंट्स लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं। नए नियम के मुताबिक, एक नवंबर से कारोबारियों और ग्राहकों से मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) नहीं वसूला जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि जिन व्यापारियों का टर्नओवर 50 करोड़ से ज्यादा है, उन्हें अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा जरूर उपलब्ध करानी चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि ट्रांजैक्शन चार्ज का वहन बैंक आपस में कर लें।

Back to top button