Dehradunhighlight

आज से बदल रहे हैं ये नियम, हर किसी के लिए हैं जरूरी

breaking uttrakhand newsरसोई गैस के से लेकर एटीएम, बैंक, जीएसटी किसी न किसी रूप में हर किसी को प्रभावित करते हैं। आपके और हमारे जीवन को प्रभावित करने वाले कुछ नियमों में आज यानि 1 मार्च से कुछ बदलाव हो रहे हैं। इन नियमों को जानना जरूरी है। आइये आपको बताते हैं कि क्या हैं वो नियम और उनमें क्यों बदलाव होने जा रहे हैं। इस बार गैस के दाम कम हो गए हैं।

एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड
आरबीआई ने एटीएम कार्ड यानी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम जारी किए हैं। बैंकों से कहा है कि वे भारत में कार्ड जारी करते समय एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल पर सिर्फ डोमेस्टिक कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति दें।

लॉटरी पर जीएसटी
लॉटरी पर 1 मार्च से 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। राजस्व विभाग के नए नियम के मुताबिक, लॉटरी पर केंद्रीय कर की दर 14 फीसदी हो गई है और राज्य सरकारें भी समान दर से टैक्स वसूलेंगी। इस कारण 1 मार्च से लॉटरी पर लगने वाला कुल जीएसटी 28 फीसदी हो जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए अनुमति
अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ग्राहकों को अलग से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा, ऑनलाइन, कार्ड नहीं होने और कॉन्टैक्टलेस लेनदेन के लिए कार्ड पर सेवाओं को अलग से सेट करना होगा। नया नियम 16 मार्च से लागू होंगे। ग्राहक 24 घंटे सातों दिन अपनी लेनदेन की लिमिट को कभी भी बदल सकते हैं।

एसबीआई के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर
एसबीआई ने अपने खाताधारकों को एसएमएस के जरिए बताया था कि उनके लिए केवाईसी कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं कराने पर खाता बंद हो सकता है। केवाईसी के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, डाकघर से जारी पहचान पत्र, पेंशन भुगतान आदेश, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड विवरण, सेल एग्रीमेंट बैंक में से कोई एक दस्तावेज जमा कराने होते हैं।

Back to top button