पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। यूनिवर्सिटी के आठ दोस्त घूमने गए थे। बारिश भी नहीं हो रही थी। वो मौज मस्ती करने नदी में उतर गए। उनको पता ही नहीं चला कि नदी में कहीं से मौत बहकर आ रही है। अचानक उफान आया और सबकुछ अपने साथ बहा ले गया। तीन दोस्तों ने बचने की कोशिश की। दो ने एक-दूसरे के हाथ पकड़े। लेकिन नदी के उफान के आगे टिक नहीं सके। एक के बाद एक दोनों दोस्तों के हाथ भी छूटे और जिंदगी से भी साथ छूट गया।
एक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस के अनुसार नदी में अचानक उफान आ जा रहा है। इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। घाट बाजार की दुकानें भी नदी में अचानक आए खतरनाक उफान से बह र्गईं। ऐसे की कुछ और मामले भी सामने आ चुकी हैं।