National : 5 न्याय और 25 गारंटियों वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र में हो सकते हैं ये वादे, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

5 न्याय और 25 गारंटियों वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र में हो सकते हैं ये वादे, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
These promises can be in the manifesto of Congress with 5 justices and 25 guarantees.
These promises can be in the manifesto of Congress with 5 justices and 25 guarantees.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियों पर फोकस किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस घोषणापत्र को जारी किया। इस दौरान कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम भी मौजूद थे। कांग्रेस ने न्याय पत्र नाम से इस घोषणापत्र को जारी किया है। अपने मेनिफिस्टो में कांग्रेस ने कई तरह की गारिंटियां शामिल की हैं। इनमें महिलाओं, किसानों और मजदूरों पर खास फोकस किया गया है।

पार्टी के घोषणापत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियां शामिल है। पार्टी को उम्मीद है कि उनकी ऐतिहासिक गारंटियां लोगों की तकदीर बदल देंगी। पार्टी के घोषणा पत्र में 5 न्याय शामिल है। जिनमें किसान न्याय, नारी न्याय, युवा न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय शामिल है।  

घोषणा पत्र में ये वादे कर सकती है कांग्रेस

  • सूत्रों के अनुसार पार्टी अपने घोषणा पत्र में जिन वादों को कर सकती है उनमें
  • जाति जनगणना का वादा
  • OPS का वादा
  • 30 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा
  • महिलाओं को हर महीने 6000 रुपये महीना देना
  • अग्निवीर योजना बंद करने का वादा
  • किसानों को MSP की गारंटी देने का ऐलान
  • 450 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ-साथ डीजल-पेट्रोल कीमत कम करने का वादा
  • जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य और लद्दाख को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया जा सकता है।
Share This Article