हरिद्वार- हरिद्वार डीएम दीपक रावत इन दिनों अपने कामों और तुरंत एक्शन लेने को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह लगातार जनता की सेवा में तत्पर है. कल यानि बुधवार को ही उन्होंने मेडीकल स्टोर्स पर छापेमारी की और लाइसेंस चैक किए जिसमें दुकानदार किसी और के नाम के लाइसेंस से दुकान चलाते पाए हए..ठीक बाद डीएम दीपक रावत अचानक हर-की-पैड़ी शौचालयों का निरिक्षण करने पहुंच गए जिससे आस-पास हड़कंप मच गया. डीएम ने जब निरिक्षण किया तो ज्यादातर शौचालय शौचालय नहीं बल्की दुकानदारी करते पाएं गए जिससे डीएम गुस्से स तिलमिला गए. पाया गया कि शौचालय के नाम पर जनता से पैसे वसूले जा रहे हैं.
जो शौचालय जनता की सुविधा के लिए बनाए गए थे वह अवैध वसूली का धंधा बन गए और तो औऱ बाहर अलमारी लगाकर दुकान तक सजा डाली. जिससे देख डीएम दीपक रावत का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने को कहा. साथ ही वहां होटलों के बाहर अवैध अतिक्रमण भी पाया गया जिस पर डीएम ने तुरंत एक्शन लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए.