World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये दिन बेहद खास है।
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच के लिए कई कलाकार और पूर्व क्रिकेट प्लेयर्स मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहे है। मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित है। कई सेलिब्रिटीज के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीदें हैं।
World Cup के लिए दीपिका-रणवीर हुए रवाना
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकालबे देखने पावर कपल दीपिका पादुकोण औ रणवीर सिंह भी अहमदाबाद शामिल होंगे। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दोनों ने ही टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई थी। पैपराजी को पोज़ देते हुए वो अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। दीपिका-रणवीर के अलावा कई सेलेब्स मैच देखने के लिए अहमदाबाद की ओर निकल पड़े।
उर्वशी रौतेला भी करेंगी इंडियन टीम को सपोर्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी इंडियन टीम को सपोर्ट करने अहमदाबाद आ चुकी है। अभिनेत्री को पैपराजी द्वारा एयरपोर्ट पर देखा गया। पैपराजी से बात कर उन्होंने मैच के लिए अपनी एक्साइटमेंट बताई। उन्होंने कहा की वो काफी उत्साहित है और उन्हें उम्मीद है की टीम इंडिया ट्रॉफी जरूर अपने नाम करेगी।
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी होंगी शामिल
इसके अलावा भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी वर्ल्ड कप के लिए अहमदाबाद आ चुकी है। सारा को अहमदाबाद के एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया है।