highlightPauri Garhwal

इस जिले में ये हैं सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य

breaking uttrakhand newsपौड़ी: जैसे-जैसे चुनाव परिणाम सामने आते जा रहे हैं। ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत तक स्थिती साफ होने लगी है। इस चुनाव में एक बात यह खास रही है कि लोगों ने युवाओं पर काफी भरोसा किया है। पौड़ी की शालिनी पौड़ी जिले में सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। उनकी उम्र 22 वर्षसाल है। शालिनी ने सुलमोड़ी सीट से जीत हासिल की है।

अभी तक अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के सभी ब्लॉकों में सभी ग्राम प्रधान के परिणाम आ चुके हैं। टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिले में अभी मतगणना जारी है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए अल्मोड़ा में 37, ऊधमसिंह नगर में 19, चंपावत में 02, नैनीताल में 02, पिथौरागढ़ में 32, बागेश्वर में 19, चमोली में 26, पौड़ी में 31 , टिहरी में 19, देहरादून में 8 और रुद्रप्रयाग में 18 पदों पर परिणाम आज चुके हैं। उत्तरकाशी में अब तक कोई परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

Back to top button