1 – ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बनने वाली इस रेल लाइन की दूरी 126 किलो मीटर है।
2 – ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक जाने में आठ घंटे का समय लगाता है रेल लाइन के बन जाने से यह सफर ढाई से तीन घंटे का हो जाएगा।
3 – ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे परियोजना में 300 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि आ रही है।
4 – इस रेल लाइन पर 12 स्टेशन प्रस्तावित है जिनमें न्यू ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यासी, देवप्रयाग, आक्जीलरी, मलेथा, श्रीनगर, धारी, रुद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग है।
5 – इस रेलवे लाइन पर 17 सुरंग बनेंगी और साथ में 12 एस्केप सुरंग भी होंगी।
6 – रेलवे ट्रैक पर कुल 16 पुल बनेंगे जिसमें से पांच स्थानों पर दोहरे पुल होंगे
7 – 105 किमी रेल लाइन सुरंग में होकर जाएगी।
8 – 126 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन में प्रति किलोमीटर रेल लाइन के निर्माण में 134.31 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
9 – यह रेल लाइन पांच जिलों को कवर करेगी। इनमें देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद शामिल हैं।
10 – इस परियोजना पहले चरण के लिए 16 हजार दो सौ करोड़ रूपए की मंजूरी मिली है।