highlightInternational News

इस देश में कोरोना की जंग लड़ेंगी भारत की ये 88 नर्स, ऐसे हुआ स्वागत

88 nurseदुबई : दुनियाभर में कोरोना के कोहराम से बचने के लिए हर देश कोशिश कर रहा है। सभी देश दूसरे देशों में फंसे अपने लोगों को वापस देश लाने की तैयारी कर रहे हैं और भारत भी अपने नागरिकों को वापस लाने में जुटा है। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना को हराने और यूएई की मदद करने के लिए भारत से 88 नर्स की एक टीम को भेजा गया है लेकिन एयरपोर्ट पर इन नर्स का भव्य स्वागत किया गया।

गुलाब का फूल देकर इन नर्स को दुबई एयरपोर्ट पर अभिवादन किया गया। नर्सों के इस भव्य स्वागत का वीडियो पीआईबी इन महाराष्ट्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय नर्सों के हाथों में गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया जा रहा है।

Back to top button