Highlight : हिमाचल के लाल समेत देश के ये 7 जवान शहीद, पार्थिव शरीर बरामद, ऐसे हुई घटना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हिमाचल के लाल समेत देश के ये 7 जवान शहीद, पार्थिव शरीर बरामद, ऐसे हुई घटना

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

 

रविवार को अरुणाचल प्रदेश में एवलॉन्च यानी के हिम तूफान के कारण ड्यूटी कर रहे 7 जवान लापता हो गए थे। जिनका शव मंगलवार को बरामद किया गया है। इंडियन आर्मी के जारी बयान के अनुसार कामेंग सेक्टर के हाई लैटीट्यूड वाले क्षेत्र में एवलॉन्च में फंसने से 7 जवानों की मौत हो गई है। सभी जवानों के शव एक ही स्थान से बरामद किए गए हैं।

इस घटना के बाद सेना की एक टुकड़ी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद एवलॉन्च में फंसे जवानों को बाहर निकला गया लेकिन 7 सैनिकों का पता नहीं लगाया जा सका. दो दिन तक चले अभियान में उन 7 जवानों को नहीं बचाया जा सका.

सेना की तरफ से जारी बयान के अनुसार रविवार को सेना की एक तुकडी पेट्रोलिंग के लिए गई हुई थी. अचानक से पेट्रोलिंग टीम एवलॉन्च की चपेट में आ गई। जिसके बाद सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 2 दिन तक बचाव अभियान चला लेकिन 7 जवानों को नहीं बचाया जा सका. मंगलवार को सातों जवानों के शवों को बर्फ से निकला गया और उनके घर शवों को पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

Share This Article