Dehradunhighlight

पीएम मोदी से परीक्षा पर इस दिन चर्चा करेंगे उत्तराखंड के ये 11 स्टूडेंट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: पीएम मोदी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देशभर के विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम को जहां उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों में दिखाया जाएगा। वहीं, राज्य के 11 स्टूडेंट दिल्ली में सीधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू होंगे। कार्यक्रम को सभी विद्यालयों में सुनाए एवं दिखाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से किसी भी स्कूल में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपेक्षा की है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय बालिका इंटर कालेज काशीपुर से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की सहमति दी है।

Back to top button