Dehradunhighlight

उत्तराखंड : एक ही परीक्षा के होंगे दो-दो पेपर, बैंक और रेलवे की तर्ज पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती

breaking uttrakhand newsदेहरादून : अब उत्तराखंड में एक ही परीक्षा के दो-दो पेपर होंगे। ये परीक्षा बैंक, रेलवे के तर्ज पर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा बैंक, रेलवे आदि की तर्ज पर कराएगा। परीक्षा दो अलग-अलग सत्रों में होगी और दोनों सत्रों में प्रश्न पत्र भी अलग-अलग होंगे। फॉरेस्ट गार्ड के 1239 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करीब डेढ़ लाख आवेदन मिले थे। आवेदकों की बड़ी संख्या होने के कारण आयोग को यह परीक्षा दो सत्र में करानी पड़ रही है।

खास बात यह है कि दोनोें सत्रों के प्रश्नपत्र भी अलग-अलग होंगे। बैंक, रेलवे आदि भी इसी तरह से परीक्षा कराते हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक परीक्षा के बाद प्रश्नपत्रों के आधार पर आवेदकों के  अंकों का नार्मलाइजेशन किया जाएगा। एक साथ परीक्षा कराने में सबसे अधिक समस्या परीक्षा केंद्रों की है। आयोग को पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र नहीं मिल पा रहे हैं। आयोग की ओर से बाद में नार्मलाइजेशन की पूरी जानकारी अभ्यर्थियों को दी जाएगी। परीक्षा 16 फरवरी को 10 बजे से 12 तक पहले सत्र और दो बजे से चार बजे तक दूसरे सत्र में आयोजित की जाएगी।

Back to top button