वहीं सोशल मीडिया से लेकर उत्तराखंड राजनीति के मैदान में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि पूर्व हरीश रावत भी इस सीट की दावेदारी के लिए लाइन पर खड़े हैं. हरीश रावत भले ही लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारे लेकिन उन्होंने अभी भी हार नहीं मानी और सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि वो प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ सीट से उप चुनाव में लड़ सकते हैं. तमाम तरह की बातें उत्तराखंड में और सोशल मीडिया पर की जा रही हैं कि हरदा फिर से चुनाव के लिए तैयार हैं और पिथौरागढ़ सीट से चुनाव ल़ड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
खैर ये तो आने वाले समय में पता लगेगा कि हरदा चुनाव लड़ते हैं या नही।