Big NewsNainital

हल्द्वानी हिंसा की होगी मजिस्ट्रेट जांच, आदेश हुए जारी

हल्द्वानी हिंसा की जांच की मांग लगातार उठ रही थी। जिसके बाद इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि हल्द्वानी में भड़की हिंसा में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।

हल्द्वानी हिंसा की होगी मजिस्ट्रेट जांच

हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी हो गए हैं। राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच कराने का आदेश दिया है। जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं कमिश्नर को दी गई है। इसके साथ ही 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए गए हैं।

19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एसएसपी नैनीताल पीएन मीना का कहना है कि पुलिस ने 19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इसके साथ ही उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

HALDWANI NEWS

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button