बच्चा करीब एक महीना पहले गायब हो गया था। ढाई साल के बच्चे के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से ही पुलिस बच्चे को खोज रही थी। एसएसपी सैंथिल अबुधई ने बताया कि पिछले माह यानि अगस्त माह की चार तारीख को नीरज हरदोई यूपी से गंगा स्नान के लिए आये थे।
इस दौरान रामप्रसाद की गली से बच्चा गुम हो गया था, जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद दो लोगों को ट्रैस किया था।यूपी के कई जिलों में तलाशी की गयी। दो सितंबर को हरिद्वार पुलिस को बच्चे के भदोई यूपी में होने की सूचना मिली। पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस ने मंजू देवी, निषाद और पिंटू को गिरफ्तार किया है।