तीन दोस्तों को दोस्त की शादी में जाना था। उनके पास पैसे नहीं थे। उनकी जो दिमाग लगाया वो हैरान कर देने वाला है। जी हां तीनो दोस्तो ने पैसे ना होने के कारण ओला कैब बुकिंग की और उसे बाद में पीटा औऱ लूट को अंजाम दिया। आरोपियों ने चालक को चाकू दिखाकर डराया और कार छीन कर फरार हो गए। वहीं अपराध शाखा फर्रुखनगर ने वारदात में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। कार और चाकू बरामद कर लिया है।
मामला 6 दिसंबर को फर्रुखनगर थाने का है जहां कैब चालक दिलशाद पुत्र इस्तयाक निवासी प्रतापगढ़ ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि तीन युवकों ने उसकी कार बुकिंग की औऱ झज्जर रोड पर उसे लूट लिया औऱ फरार हो गए। चालक ने बताया कि युवकों ने उसे पीटा और चाकू के बल पर 13 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले की जांच अपराध शाखा फर्रुखनगर प्रभारी निरीक्षक इंद्रवीर ने की और 9 दिसंबर को झज्जर बाइपास से तीनों बदमाशों प्रशांत निवासी झज्जर, कुलदीप और कृष्ण निवासी भिवानी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कुबूल की है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये तीनों मानेसर की प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करते हैं। इससे पहले ये शराब के ठेके पर काम करते थे। तीनों मानेसर में किराए पर एक साथ रहते हैं। 6 दिसंबर को तीनों को अपने आरोपी साथी के गांव चिमनी शादी में जाना था। रात को समय होने के कारण और गाड़ी ने मिलने के कारण इन्होनें एक ओला कैब बुक की और उस कैब को लेकर ये गांव चिमनी के लिए रवाना हुए।इन्होंने कैब चालक को पेशाब करने के बहाने रुकवाया और मारपीट और लूट कर कार लेकर फरार हो गए।