प्रदेश से आएदिन लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती तस्वीरें सामने आती रहती है। जो प्रशासन द्वारा किए जाने वाले दावों की पोल खोल के रख देती है। ऐसी ही तस्वीर अल्मोड़ा जिले से सामने आई हैं। जहां प्रसव के बाद एक महिला को ज्यादा ब्लीडिंग हो गई और अस्पताल में खून नहीं मिला। महिला की हायर सेंटर ले जाते हुए मौत हो गई।
डिलीवरी के बाद हुई ज्यादा ब्लीडिंग, अस्पताल में नहीं मिला खून
अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के पोखरी गांव की रहने वाली प्रेमा देवी (28) पत्नी नरेंद्र सिंह की डिलीवरी के बाद हुए ज्यादा रक्तस्राव के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमा देवी अस्पताल आई हुई थी। इसी दौरान उन्हें दर्द शुरू हो गया। एक घंटे प्रेमा ने बच्ची को जन्म दिया। लेकिन अधिक रक्तस्राव होने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल में खून नहीं मिल पाया।
हायर सेंटर जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम
खून ना मिल पाने के कारण आनन-फानन में डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते हुए प्रेमा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हायर सेंटर हल्द्वानी जाते समय भीमताल मार्ग पर ही प्रेमा की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीएचसी गरमपानी जांच के लिए आई थी प्रेमा
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमा देवी अपने पति नरेंद्र सिंह के साथ सीएचसी गरमपानी जांच के लिए आई थी। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका प्रसव कराया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश पंत का कहना है कि उनके द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया था। लेकिन ज्यादा रक्तस्राव के होने के कारण खून की जरूरत होने से महिला को हायर सेंटर रेफर किया था।